अजब-गजब: प्री-वेडिंग शूट में अचानक हुई सांप की एंट्री, निकल गई दुल्हन की चीख, वायरल वीडियो देख उड़ जाएंगे आपके होश
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आज कल शादी से पहले फोटोशूट करवाना आम हो गया है। प्री-वेडिंग शूट के लिए लोग एक से बढकर एक यूनिक तरीका ढूंढते रहते हैं। प्री-वेडिंग शूट को खास बनाने के लिए कपल्स खूबसूरत लोकेशन्स पर जाकर अलग-अलग पोज में फोटो खिंचवाने के साथ-साथ वीडियोज भी बनवाते हैं। इस फोटोशूट के जरिए शादी से पहले जोड़े खूबसूरत मोमेंट्स क्रिएट कर उन्हें कैप्चर करवाते हैं। ऐसे ही एक फोटोशूट के बीच अचानक से एक सांप ने एंट्री मार दी। जिसके चलते दुल्हन की चीख निकल गई। वहां मौजूद फोटोग्राफी टीम के एक मेंबर की नजर सांप पर सबसे पहले पड़ी। हालांकि, इस दौरान सांप ने दुल्हा-दुल्हन को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया। कपल पूरी तरह सुरक्षित है।
कपल के बीच से गुजरा सांप
बता दें कि, शूट के दौरान मौजूद फोटोग्राफी टीम में कई लोग शामिल थे। रात के समय पानी में बैठकर कपल पोज कर रहे थे। इसी बीच उनके आस-पास खड़े फोटोग्राफी टीम के एक मेंबर की नजर कपल के पास पानी में तैर रहे सांप पर पड़ी। वीडियो में शख्स कपल को सांप के बारे में बताते हुए नजर आ रहा है। अगले ही पल सांप तैरते हुए कपल्स के बीच से निकलकर नदी के दूसरी ओर निकल गया। प्री-वेडिंग जैसा खास मौका इस कपल के लिए खतरनाक साबित हो सकता था। हालांकि, उनकी किस्मत अच्छी रही कि सांप ने दोनों में से किसी को भी नुकसान नहीं पहुंचाया।
सांप देख निकल गई दुल्हन की चीख
जैसे ही पास खड़े शख्स ने पानी में तैर रहे सांप के बारे में कपल को बताया वो सतर्क हो गए। सांप के बारे में सुनने के बावजूद कपल ने शांति और धैर्य बनाए रखा। पानी में बैठकर जिस जगह कपल पोज कर रहे थे। उसके ठीक सामने सांप तैर रहा था। पल भर में सांप कपल के बीच से होते हुए नदी के दूसरी तरफ निकल गया। जब सांप कपल के बीच से गुजर रहा था उस समय डर के कारण दुल्हन की चीखने चिल्लाने लगी। अच्छी बात यह रही कि इस दौरान किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इसे अब तक 50 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
Created On :   25 Dec 2023 6:50 PM IST